IPL 2025: दिल्ली बनाम मुंबई मैच के दौरान दर्शकों में जमकर हुई मारपीट, देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में दर्शक महिला ने पुरुष को मारे थप्पड़;

Update: 2025-04-14 13:06 GMT

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हुआ मुकाबला विवादों से भरा हुआ रहा। पहले दोनों टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। तो वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों के बीच बवाल मच गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दर्शकों में हो गई मारपीट

इस घटना के एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला एक शख्स की जमकर पिटाई कर रही है। वीडियो में महिला किसी पुरुष को लगातार थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है, जिसके बाद पुरुष ने हाथ मारकर महिला को गिरा दिया। वहीं आस-पास के लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं।


इसके बाद उन्हीं के पीछे एक आदमी और युवक ने मारपीट शुरू कर दी। आस-पास मौजूद लोगों ने इन सबको अलग कराकर शांत किया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वहां ऐसा क्या हुआ जिससे दर्शक आपस में ही मारपीट करने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News