चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में आने से कोहली को हुआ फायदा, शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने का भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। कोहली एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वह छठे स्थान पर थे।
फॉर्म में वापसी और 14000 रन पूरे किए
विराट कोहली हाल ही में अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेलकर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि वनडे क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। इसी प्रदर्शन का उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला।
शुभमन गिल की बढ़त बरकरार
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। गिल के अब 817 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आजम से 47 अंक ज्यादा हैं। गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ शतक से की थी और पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रन बनाए थे।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। शीर्ष पांच में तीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर काबिज हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दो स्थान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।