IPL 2025: आईपीएल में वापस आ सकता है यह नियम, गेंदबाजों को होगा फायदा, जानें क्यों लगा था बैन

Update: 2025-03-20 06:02 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल में बॉल पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटा सकता है। क्रिकेट बोर्ड इस पर चर्चा कर चुका है। इसे लेकर आज सभी टीमों के कप्तानों की बैठक होगी, जिसमें यह प्रस्ताव रखा जाएगा।

क्यों लगा था प्रतिबंध?

दरअसल, कोरोना के दौरान आईसीसी ने गेंद पर लार लगाकर उसे चमकाने पर बैन लगा दिया था। यह फैसला कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लिया गया था, लेकिन कोरोना से पहल यह एक आम बात हुआ करती थी। जिसके बाद आईपीएल ने भी इस नियम को जारी रखा। लेकिन अब इस नियम को पहले जैसा करने की तैयारी की जा रही है।

गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने लार लगाने पर लगे बैन को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की जरूरत है वरना खेल पूरी तरह से बल्लेबाज के पक्ष में हो जाता है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इससे गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, आईपीएल में इस पर लगे प्रतिबंध को हटाने में कोई बुराई नहीं है।

Tags:    

Similar News