गणतंत्र दिवस परेड में इंडोनेशिया की 190 सदस्यीय बैंड और 152 कर्मियों की ऐतिहासिक मार्चिंग
नई दिल्ली। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर,इंडोनेशियाई मिलिट्री अकादमी (Akmil) का 190 सदस्यीय बैंड 'जेंडेरांग सुलिंग कांका लोकानंता'और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बलों (TNI) के सभी शाखाओं के 152 कर्मियों का मार्चिंग कंन्टिजेंट कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल हुआ। इस वर्ष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतों मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हो रहे हैं।
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर 'ऑल्ड गोल्ड और ब्लड रेड' के शानदार रंगों में सुसज्जित ब्रिगेड ऑफ़ द गार्ड्स का गर्वित कंन्टिजेंट था,जिसके बाद मेक इन्फ़ सेंटर एंड स्कूल,पंजाब रेजिमेंट सेंटर और राजपूत रेजिमेंट सेंटर का संयुक्त बैंड था,जिसमें 73 संगीतकार शामिल थे। इसके बाद जाट रेजिमेंट और फिर गढ़वाल राइफल्स का मार्च था। सीआरपीएफ के बैंड ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया,जिसमें 51 पुरुष और 49 महिला बैंडवादक शामिल थे। बैंड ने "देश के हम हैं रक्षक" की धुन पर मार्च किया।
वायुसेना बैंड,3 मिग-29 और भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट किया। इंडियन एयरफोर्स की टुकड़ी ने भी इसमें भाग लिया।गणतंत्र दिवस की परेड में देश के अलग-अलग इलाकों से झांकियां आईं और अपने करतब दिखा रही हैं। इसी क्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया।