महाकुंभ के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज को मिल सकती है बड़ी सौगात
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आठवें दिन प्रयागराज में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, 20 जनवरी तक त्रिवेणी संगम पर 22.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि अब तक कुल 8.26 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे महाकुंभ की महत्ता और धार्मिक आस्था की गहराई स्पष्ट होती है।
22 जनवरी को यूपी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले की उम्मीद
वहीं, महाकुंभ के दौरान आयोजित विशेष कैबिनेट बैठक में 22 जनवरी को प्रयागराज को एक बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक विशेष धार्मिक क्षेत्र के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। यह प्रस्ताव क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक महत्व को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।