मेजबान पाकिस्तान टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, न्यूजीलैंड भी अंतिम-4 में
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत के साथ ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
सोमवार, 24 फरवरी को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड और भारत ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने अब तक अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज की। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी 2-2 मैच खेले लेकिन दोनों में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड की जीत में रचिन रवींद्र का शानदार शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 236 रन बनाए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रन, जबकि जाकिर अली ने 45 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ब्रेसवेल ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 15 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद रचिन रवींद्र (शतक) ने डेवोन कॉन्वे के साथ 57 रन और टॉम लैथम के साथ 129 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अब भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जिससे सेमीफाइनल से पहले अपनी लय बरकरार रख सके।