बैंकॉक और म्यांमार में 7.7 तीव्रता की भूकंप से तबाही, कई इमारतें हुईं जमींदोज, 43 लोग लापता
नई दिल्ली। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता का भयावह भूकंप आया। जिससे कई इमारतें जमींदोज हो गईं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप दोपहर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। मिली जानकारी के अनुसार 43 लोग लापता हो गए हैं।
जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमार में था। वहीं जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं आई है। सरकार की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है।
भूकंप के बाद कई वीडियो वायरल
बता दें कि बैंकॉक में भूकंप की कारण एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत जमीन में समा गई। भूकंप की तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इमारत भूकंप के झटके सहन नहीं कर पाई और ढह गई। इसके अलावा, भूकंप के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों में फैली दहशत देखी जा सकती है।
दरअसल, भू-वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार के दक्षिणी तट पर सागाइंग के पास था। जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, दोपहर में आया यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था, जिससे तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि 7.7 तीव्रता के इस भूकंप से करीब 2 घंटे पहले एक हल्का झटका भी दोनों देशों में महसूस किया गया था।
घनी आबादी वाले इलाकों को कराया गया खाली
वहीं बैंकॉक में स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे आए भूकंप के बाद इमारतों में अलार्म बजने लगे। इसके बाद घनी आबादी वाले इलाकों की ऊंची इमारतों और होटलों से लोगों को बाहर निकाल दिया गया।