शेयर बाजार में लगातार उछाल, हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़ा रुपया
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ;
नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार उछाल देखने के लिए मिल रहा है। वहीं आज सेंसेक्स 557.45 अंक उछलकर 76,905.51 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 159.75 अंक बढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 85.99 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई
बता दें कि बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। ताजा विदेशी फंड प्रवाह और बैंक शेयरों में तेजी की वजह से बाजार में लगातार बढ़त दर्ज की गई है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 557.45 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 693.88 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 77,041.94 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 159.75 अंक या 0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर पहुंच गया।