सीएम योगी बोले यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, जानें बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुसलमानों पर की बात, कहा- सांप्रदायिक दंगे हुए बंद..;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की और इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को सबसे अधिक सुरक्षित बताया है। साथ ही उन्होंने बुलडोजर एक्शन की आलोचना का भी जवाब दिया।
यूपी के मुसलमानों पर क्या बोले सीएम?
सीएम योगी से उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के सुरक्षित रहने पर सवाल पूछा गया। इस पर सीएम ने जवाब दिया की उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर यूपी में हिंदू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं।
साथ ही सीएम ने आगे कहा कि 100 मुस्लिम परिवारों में एक छोड़िए 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं हैं। लेकिन 100 हिंदू परिवारों में एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहेगा। उन्हें अपने धार्मिक कर्म की आजादी होगी। इसके अलावा उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि कोई ऐसा उदाहरण नहीं बता सकता जिसमें किसी हिंदू राजा ने किसी देश पर कब्जा किया हो।
बुलडोजर एक्शन पर दिया जवाब
उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर एक्शन की अक्सर आलोचना की जाती है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की जो लोग न्याय में विश्वास करते हैं, उनके लिए न्याय होता है। जो लोग न्याय और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के ढांचे में सबक सिखाया जाता है। सीएम ने कहा कि कभी-कभी लोगों को उसी भाषा में समझना जरूरी होता है, जिसे वह समझते हैं।
कुणाल कामरा की टिप्पणी पर भी बोले
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी से चल रहे विवाद पर भी सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल किसी दूसरे पर हमले या उसका अपमान करने के लिए करे। उन्होंने देश में दरार पैदा करने की साजिश करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।