छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, जांच अभियान जारी

16 नक्सलियों के शव बरामद जबकि दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं। इस मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश ढेर हो गया है।;

Update: 2025-03-29 05:30 GMT

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर आई है। जहां सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। वहीं इंसास और SLR समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। हालांकि मरने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की बात कही जा रही है।

इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं। खबर है कि इस मुठभेड़ में डीवीसीएम जगदीश ढेर हो गया है।

सुरक्षाबलों द्वारा सघन जांच अभियान जारी

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों के उपस्थिति की सूचना परब 28 मार्च को जिला सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए हुई है। अभियान के दौरान आज सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षाबलों द्वारा सघन जांच अभियान किया जा रहा।

मुठभेड़ में दो जवान घायल

हालांकि जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। मुठभेड़ में डीवीसीएम केडर के जगदीश के भी मारे जाने की खबर है। वहीं हाल ही में 25 लाख का नक्सली सुधाकर भी मार गिराया गया था। मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें सुकुमा के स्थानीय अस्पताल में लाया गया है।

बता दें कि बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक महिला घायल हो गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट सुबह करीब 6.30 बजे भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बोडगा गांव के पास हुआ था।

Tags:    

Similar News