आज है पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्य तिथि

Update: 2023-08-16 09:39 GMT

आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्य तिथि है। पीएम नरेंद्र मोदी सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचे और वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे. उन्होंने पूर्व पीएम को नमन भी किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा अटल जी के नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ है उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर महँ अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  वही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वाजपेयी जी की कविता शेयर करते हुए उन्हें नमन किया ......

बाधाएं आती हैं आएं

घिरें प्रलय की घोर घटाएं

पांवों के नीचे अंगारे

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं

निज हाथों से हंसते-हंसते

आग लगाकर जलना होगा

कदम मिलाकर चलना होगा।

2018 में हुआ था निधन

16 अगस्त 2018 को वाजपेयी जी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआ था। वे भाजपा के बहुत बड़े चेहरे थे , इसी के साथ वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बतौर PM कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी जी 16 मई 1996 से लेकर 1 जून 1996 तक और फिर 19 मार्च1998 से लेकर 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। अटल जी एक कवी , पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे।

उनकी प्रमुख रचनाएँ

  • रग-रग हिन्दू मेरा परिचय
  • मृत्यु या हत्या
  • कैदी कविराय की कुण्डलियाँ
  • अमर आग है

Tags:    

Similar News