जिला पंचायत क्षेत्र में 50 लाख रुपए से कराए जाएंगे विकास कार्य : अंशु मावी

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-02-06 06:42 GMT

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सिरौली में किया सीसी रोड का शिलान्यास

गाजियाबाद। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र में 50 लाख रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत निठोरा, खरखड़ी, सिरौली, गनौली, सकलपुरा, चिरोड़ी, मेवला भट्टी और पंचलोक में 50 लाख रुपए की लागत से नालों और संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जायेगा।

भाजपा नेता ईश्वर मावी और जिला पंचायत सदस्य सूरज मावी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर वहाँ मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह, सूबे सिंह बैसला, नवाब सिंह, मनवीर प्रमुख, रामवीर दरोगा जी, बाबा बिजेंद्र, मास्टर जयप्रकाश, श्याम सिंह, धर्मवीर, सुभाष बैसला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र बैसला, डाक्टर सुनील बंसल, प्रताप बंसल, अरुण बंसल, टीटू बैसला, पप्पी, सौरव बैसला, बबलू बैसला सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। ईश्वर मावी ने 15 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत बादशाहपुर सिरौली में बनाई जा रही सीसी रोड का शिलान्यास गांव के बुजुर्गों व युवा नेताओं से नारियल तुड़वाकर कराया।

उदघाटन कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए  ईश्वर मावी ने कहा कि जिला पंचायत के सीमित बजट के बावजूद भी जिला पंचायत क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी इसके लिए वह अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News