सावधान! धीरे-धीरे भारत में फैल रहा है HMPV, बेंगलुरू के बाद गुजरात में अब संक्रमण का मामला

Update: 2025-01-06 09:00 GMT

अहमदाबाद। बेंगलुरु के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का एक मामला सामने आया है। यह मामला अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके से सामने आया है। नवजात का यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बच्चे की स्थिति अभी स्टेबल है। वहीं, इससे पहले बंगलूरू में एक आठ महीने की बच्ची और 3 महीने का बच्चा एचएमपीवी संक्रमित पाया गया है।

बता दें, यह वायरस चीन में फैला हुआ है। वहां पर इस वायरल इंफेक्शन के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह वायरस सांस लेने में परेशानी करती है। एचएमपीवी खास कर बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित कर रही है। वहीं, भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है।  

Tags:    

Similar News