हरियाली के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 85.29 पर पहुंचा
नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरियाली के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 456.05 अंक उछलकर 79,668.58 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 112.85 अंक चढ़कर 24,152.20 अंक पर पहुंचा है। वहीं आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 85.29 पर पहुंचा।
इन कंपनियों को हुआ फायदा
दरअसल, बाजार में आई हरियाली के कारण इन कंपनियों को फायदा हुआ है। जिसमें प्रमुख है महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी जबकि एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले कमजोरी के साथ आगे बढ़े।
एनएसई निफ्टी में लगातार दूसरे दिन रही थी गिरावट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दिखी थी। वहीं शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही थी और यह 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत गिरकर 24,039.35 अंक पर आ गया था।