ऋतिक के एक कमेंट ने विक्की कौशल के जीवन को बनाया सफल, जानें वजह
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-07-04 12:51 GMT
फिल्म बैंड न्यूज का एक गाना तौबा तौबा रिलीज हो चुका है। रिलीज के बाद से ही ये गाना पेपी सॉन्ग्स की लिस्ट में छाया हुआ है। गाने में तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल पर तौबा तौबा डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स ने फैंस को अपने तरफ आकर्षित किया है।
विक्की ने गाने की एक क्लिपिंग अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिसमें खुद डांस के गुरु ऋतिक रोशन ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि वेल डन मैन स्टाइल पसंद आया।
इस पर विक्की कौशल ने ऋतिक के उस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेते हुए उसे अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया। इस पर कैप्शन लिखा कि जीवन सफल हो गया।