Krrish 4: ऋतिक रोशन करने जा रहे हैं अपना डायरेक्टोरियल डेब्यु, ‘कृष 4’ को खुद करेंगे डायरेक्ट
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बताया कि वह फिल्म की कमान ऋतिक को सौंप रहे हैं।;
मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के अगले पार्ट ‘कृष 4’ को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर का फिल्म से अलग होने और ज्यादा बड़े बजट की फिल्म होने की वजह से इसका निर्माण रुक गया था। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। राकेश रोशन ने घोषणा की है कि इस फिल्म के डायरेक्टर ऋतिक रोशन होंगे। वहीं फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।
ऋतिक रोशन का होगा डायरेक्टोरियल डेब्यु
लंबे समय से फैंस को फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ का इंतजार था। अब फिल्म के निर्माण के लिए आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन साथ आए हैं। आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स और राकेश रोशन साथ मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे। वहीं फिल्म के सुपरहीरो कृष यानी ऋतिक रोशन खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन से ऋतिक रोशन फिल्म डायरेक्शन में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। ‘कृष 4’ ऋतिक रोशन द्वारा निर्देशित पहली फिल्म होगी।
राकेश रोशन ने की घोषणा
‘कृष 4’ को लेकर अपडेट देते हुए राकेश रोशन ने एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदि चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कृष 4’ को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद!”