सलमान खान के बाद रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग, लॉरेश विश्नोई गैंग ने ली जिमेदारी

Update: 2024-09-02 13:35 GMT

नई दिल्ली। सलमान खान के बाद अब इंडो-कैनेडियन रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की खबर आई है। एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है।

हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इसकी सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने ली है। रोहित गोदारा गैंग की पोस्ट में लिखा है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, जिसकी जिमेदारी हम लेते है- रोहित गोदारा, लॉरेश विश्नोई।

पोस्ट में एपी ढिल्लो को संबोधित करते हुए लिखा है कि तुम अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।

Tags:    

Similar News