Gold and Silver Prices Today: सोने की कीमत में 108 रुपये की वृद्धि, चांदी 256 रुपये तक उछली
Gold and Silver Prices Today: सोने-चांदी की कमीत में लगातार उठापटक का दौर जारी है। आज सोना एक बार फिर से चढ़ गया,वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली. मंगलवार को सोने के वायदा कीमत में 108 रुपये की तेजी रही,जबकि चांदी 256 रुपये तक उछल गई।
मंगलवार को सोने की कीमत 108 रुपये की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी वाले सोने की किमत 108 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
बाजार विश्लेषकों की माने तो कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वहीं अगर वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.19 प्रतिशक चढ़कर 2,641.43 डॉलर प्रति औंस हो गया। कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 256 रुपये चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।