केजरीवाल और के. कविता को नहीं मिल सकी कोर्ट से राहत, 7 मई तक फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत

Update: 2024-04-23 09:07 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के.कविता की न्यायिक हिरासत एक बार और बढ़ गई है। बता दें कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। 1 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई हुई थी और उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेज दिया गया।

केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया लेकिन अभी तक उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिली है। वहीं, केजरीवाल के वकील की ओर से कहां गया था कि उन्हें शुगर है और उनका शुगर बढ़ रहा है। जिसके लिए उन्हें इंसुलिन दिया जाना चाहिए। लेकिन अब सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि हनुमान जयंती के मौके पर केजरीवाल को इंसुलिन मिल गया है।

Tags:    

Similar News