जून के महीने में ही कर सकेंगे नमो भारत से मेरठ तक का सफर_

Update: 2024-06-08 10:22 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। देश की पहली रैपिड रेल परियोजना नमो भारत की सीमा इसी महीने के अंत तक मेरठ के साउथ स्टेशन तक बढ़ जाएगी। साहिबाबाद से मोदीनगर तक चलने वाली ट्रेन का संचालन मेरठ तक विस्तारित होने से 8 किलोमीटर और बढ़ जाएगा। नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अगले चरण में साहिबाबाद से दिल्ली के सराय काले खां तक रैपिड रेल के संचालन की योजना है। इस खंड में सिविल कार्य का 100% और ट्रैक बिछाने का 50% से अधिक काम पूरा हो चुका है।

विद्युतीकरण और स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो अगले साल मार्च तक दिल्ली जाने वाली यात्रियों को भी इस रूट का लाभ मिलने लगेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि विस्तार के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं और सुरक्षा संबंधी सभी प्रमाण पत्र भी मिल गए हैं। मेरठ साउथ स्टेशन भी तैयार हो चुका है।

Tags:    

Similar News