सुलतानपुर लूट कांड में एक और हुआ एनकाउंटर, मंगेश यादव के बाद अनुज प्रताप सिंह को यूपी STF ने किया ढेर

Update: 2024-09-23 05:34 GMT

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी के मामले में यूपी STF ने एक और बदमाश को मार गिराया। 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में हुए मुठभेड़ में यूपी STF ने गोली मार दी। वहीं इससे पहले यूपी पुलिस ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी गोली मार दी थी। 20 सितम्बर को हॉफ एनकाउंटर में अजय यादव को पैर में गोली लगी थी। पहले ही अनुज प्रताप सिंह पर कुल दो मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें बीते 28 अगस्त को सुलतानपुर शहर में भरत जी ज्वैलर्स शाप पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती हुई थी। सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर लूट करने वाले 5 बदमाशों में अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी।

Tags:    

Similar News