दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की संशोधित सूची, दो उम्मीदवारों में बदलाव
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नरेला और हरि नगर विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया है। नरेला से अब शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले इन सीटों से दिनेश भारद्वाज और राजकुमारी ढिल्लन को टिकट दिया गया था।
सभी 70 सीटों पर घोषित हो चुके हैं उम्मीदवार
बता दें, कि आप ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है और बड़े चेहरों को प्रमुख सीटों से मैदान में उतारा है।