भाजपा ने आगामी चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय लड़ेगी चुनाव
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-01-16 10:48 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार की एक और लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने अबकी नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय को मैदान में उतारा है। वह आप सरकार के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।
इसी के साथ भाजपा ने अपने सभी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी की तरफ 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए है। बाकी की बची हुई दो सीटें बुराड़ी और देवली को अपने सहयोगियों को छोड़ा है। बुराड़ी से जेडीयू का उम्मीदवार और देवली से एलजेपी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।