करीना क्यों नहीं गई अस्पताल? ऑटो में घायल सैफ के साथ कौन था?... ऐसे कई सवालों के जवाब अभी बाकी हैं

By :  Neeraj Jha
Update: 2025-01-18 07:50 GMT


मुंबई। सैफ अली खान हमला केस में अभी कई सवालों के जवाब बाकी हैं। इन सवालों का जवाब मिलने के बाद ही घटना पूरी तरह से बेनकाब हो पाएगी। अभी जिस तरह से घटना का एकमात्र कारण चोरी बताया जा रहा है वह लोगों को पच नहीं पा रहा है।

सवालों का सिलसिला शुरू करें तो सबसे पहले तो बात उस चोर की जिसने अपने से दोगुनी तिगुनी मजबूत सैफ अली खान पर चाकू से छह बार वार कर दिया और सैफ उन्हें एक मुक्का तक नहीं मार पाए। इसके बाद वह पतला दुबला सा चोर सीढ़ी से आराम से नीचे उतरता देखा गया। फिर वह कहां चला गया, यह देखने के लिए उस विशाल बिल्डिंग के सारे सीसीटीवी कैमरे क्या फेल हो गए? क्या उस बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था की हालत इतनी दयनीय है कि कैमरे काम नहीं कर सके?

आटो में घायल सैफ के साथ कौन थे

घटना गुरुवार आधी रात की है लेकिन अब तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि ऑटो में घायल सैफ अली खान के साथ कौन थे। ऑटो चालक भजन सिंह का कहना है कि सैफ अली खान घायल स्थिति में उनके ऑटो में बैठे और उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक 52 साल का व्यक्ति बैठा था। यह छोटा बच्चा और अधेड़ कौन थे, इस बारे में पुलिस ने भी कोई बयान नहीं दिया है। मजे की बात तो यह है की ऑटो चालक भजन सिंह से कल शुक्रवार को तमाम मीडिया वालों ने बातचीत की लेकिन पुलिस ने चालक को कल ढूंढा तक नहीं। आज पुलिस ने भजन सिंह से बात की। पुलिस ने भजन का बयान लेने में इतना विलंब क्यों किया, इसका भी जवाब देने वाला कोई नहीं।

क्या घटना की रात 10 बाउंसर और 6 ड्राइवर छुट्टी पर थे

इस बिल्डिंग में सैफ परिवार की छह गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिसमें तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके ड्राइवर भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं लेकिन घटना के बाद सैफ ने क्या किसी ड्राइवर को कॉल नहीं किया या फिर सारे ड्राइवर को छुट्टी दे दी गई थी। और तो और वह 10 बाउंसर कहां थे उस रात, जो हर समय सैफ की सुरक्षा में रहते हैं।

करीना ना तो अस्पताल साथ गईं और ना पुलिस को फोन किया

घायल सैफ के साथ करीना का अस्पताल नहीं जाना हैरत में डाल दिया है। भारतीय सोच संस्कार वाली इस देश की महिलाएं इस बात के लिए करीना को कोस रही हैं कि वह क्यों नहीं अपने घायल पति के साथ अस्पताल गईं। इतना ही नहीं घटना के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को क्यों नहीं फोन किया और क्यों नहीं नीचे आकर सैफ को अस्पताल के लिए भेजने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की। क्यों सैफ ऑटो से जाने को मजबूर हुए।

वैसे अनगिनत सवाल इस केस को कुरेद रहा है। शायद सवालों का जवाब जानने के लिए अभी वक्त का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन कब तक, यह कहना मुश्किल है। वैसे पिछले सालों में बॉलीवुड में जितने बड़े हादसे हुए उनमें से अधिकांश के जवाब लोगों को नहीं मिल सके।

Tags:    

Similar News