मोबाइल स्नैचिंग मामले में 25000 रुपये के इनामी की गिरफ्तारी
By : Nandani Shukla
Update: 2025-01-14 10:35 GMT
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है। बदमाश के साथी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अरशद पुत्र निजामुद्दीन, निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी बताया है। अरशद ने बताया कि उसने अपने दूसरे साथी बिलाल के साथ मिलकर क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं की थीं। पुलिस ने बिलाल को पहले ही जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने अरशद पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। बरामद बाइक अरशद ने दिल्ली से चोरी की थी।