श्रद्धालुओं ने की हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट शुरू कराने की मांग

Update: 2024-11-14 08:02 GMT

एयरपोर्ट प्राधिकरण ने योजना को जमीन पर उतारने में नहीं दिखाई दिलचस्पी

श्रद्धालुओं को ट्रेन, बस और आइजीआइ एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर अयोध्या जाना पड़ रहा है

मोहसिन खान

गाजियाबाद। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन करने के मद्देनजर 2022 से हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट शुरू कराने की योजना अब तक ज़मीन पर नहीं उतर पाई है। एयरलाइंस कंपनियों को आशंका है कि यहां से अयोध्या के लिए यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलेगी। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने भी इस योजना को क्रियान्वित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने के लिए ट्रेन, बस या दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट से फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है।

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मंदिर के निर्माण से पहले ही श्रद्धालु हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट शुरू कराने की मांग कर रहे थे, और प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह मांग और भी तेज हो गई। मंदिर के निर्माण के दौरान एयरपोर्ट प्राधिकरण ने हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी, और इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित भी किया था। हालांकि, शुरूआत में कंपनियों ने रुचि दिखाई, लेकिन प्राधिकरण की सुस्ती के कारण कंपनियों की रुचि धीरे-धीरे कम हो गई। फ्लाइट शुरू नहीं होने पर श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी पड़ रही है। यदि हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होती, तो स्थानीय लोगों को अयोध्या जाने में काफी आसानी होती। इसके बजाय, फ्लाइट न होने के कारण गाजियाबाद के कुछ लोगों को ट्रेन से अयोध्या जाना पड़ रहा है।

फ्लाइट शुरू नहीं होने के कारण

- एयरपोर्ट प्राधिकरण ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

- कई एयरलाइंस कंपनियों ने सर्वे करने के बाद उड़ा नहीं की शुरू

- कंपनियों को गाजियाबाद से यात्री नहीं मिलने की रही आशंका

- ट्रायल की तौर पर भी शुरू नहीं करा पाया प्राधिकरण

- राम मंदिर के निर्माण के समय प्राधिकरण ने बनाई थी प्लानिंग

- यह प्लानिंग केवल कागजों में ही बनकर रह गई

वर्तमान में इन शहरों के लिए संचालित है विमान सेवा

फ्लाई बिग कंपनी ओर से

1 - बठिंडा

2- लुधियाना

स्टार एयर कंपनी की ओर से

1 - आदमपुर

2 - किशनगढ़ (अजमेर )

3- नांदेड (महाराष्ट्र)

हम लगातार प्रयासरत हैं कि हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो जाए। कई कंपनियों ने फ्लाइट शुरू करने में रुचि भी दिखाई थी। लेकिन अभी तक हमारे पास हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होने की कोई सूचना नहीं है। उमेश यादव, निदेशक, एयरपोर्ट प्राधिकरण

Tags:    

Similar News