गाजियाबाद के पांच अस्पतालों समेत सीजीएचएस ने 19 की सम्बद्धता निलंबित की
- फर्जी बिल बनाने के चलते लिया गया निर्णय
- कई और अस्पताल आए जांच के दायरे में
गाजियाबाद। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) ने गाजियाबाद के पांच अस्पतालों समेत 19 की सम्बद्धता निलंबित कर दी है। सीजीएचएस दिल्ली के अपर निदेशक डा. होनम्मा की ओर से इस संबंध में आदेश 11 नवंबर को आदेश जारी करते हुए उक्त अस्पतालों में सीजीएचएस कार्ड धारक के उपचार पर रोक लगा दी गई है। अपर निदेशक के आदेश में साफ लिखा है कि इन अस्पतालों द्वारा लाभर्थियों को भर्ती करते हुए फर्जी बिल बनाए गए हैं। लाभार्थी को सामान्य बीमारी के उपचार को कई बार भर्ती किया गया। लाभार्थी के दो से तीन फर्जी बिल बनाकर भी सीजीएचएस को भेेजे गए। इस आदेश में लिखा है कि उक्त अस्पतालों की सम्बद्धता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है लेकिन जो कार्ड धारक भर्ती हैं उनका तय दरों के अनुसार ठीक होने तक इलाज करना अनिवार्य होगा। आदेश की प्रतिलिपि राज्य सरकारों के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, डीएम और सीएमओ को भेजी गई है। इसके साथ ही एनसीआर के कई अन्य अस्पताल भी जांच के दायरे में आ गए हैं। बता दें कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस)) केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। कार्ड धारक का देश के हजारों सरकारी एवं निजी हास्पिटल में कार्ड के आधार पर तुरंत इलाज शुरू किया जाता है।
इनकी सम्बद्धता हुई निलंबित
शर्मा मेडिकेयर ग्रेटर नोएडा,शिवालिक मेडिकेयर होशियारपुर नोएडा,एपेक्स सिटी हास्पिटल विनोद नगर दिल्ली, जीवन ज्योति हास्पिटल प्रताप विहार गाजियाबाद, नवीन हास्पिटल वैशाली गाजियाबाद, फ्लोरिस हास्पिटल प्रतापविहार गाजियाबाद (मृदुला हेल्थ केयर की यूनिट) , वसुंधरा हास्पिटल (वसुंधरा नर्सिंग होम की यूनिट) अटल चौक वसुंधरा गाजियाबाद, अटलांटा मेडिवर्ल्ड मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल (आरआरएम सर्विसेज की यूनिट) अटल चौक वसुंधरा गाजियाबाद ,भारद्वाज हास्पिटल नोएडा,सुरभि हास्पिटल नोएडा,दीपाक्षी नर्सिंग होम एनटीपीसी गौतमबुद्ध नगर, काशवी मल्टी स्पेशयलिटी सेंटर ग्रेटर नोएडा, डा. चौधरी मोरल हास्पिटल यमुना विहार दिल्ली, प्रकाश हास्पिटल नोएडा, मक्कड मल्टी स्पेशयलिटी हास्पिटल प्रियदर्शनी विहार दिल्ली, संतोष मल्टी स्पेशयलिटी हास्पिटल फरीदाबाद, काशमाश सुपर स्पेशयलिटी हास्पिटल आनंद विहार दिल्ली, प्रयाग हास्पिटल नोएडा, पवन हास्पिटल फरीदाबाद