गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर ने जान पर खेल कर बचाया बच्चों की जान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह एक स्कूल बस में आग लग गई, जिसमें 15 बच्चे सवार थे। इस घटना के कारण हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। यह घटना श्रीश्री रेजिडेंसी, कौशांबी थाने के पीछे हुई। जैसे ही इस बस से धुआं उठने लगा, ड्राइवर ने बड़ी समझदारी से गाड़ी से उतरकर उसमें बैठे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह है कि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से रोका। करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहां मौजूद सीएफओ ने बताया कि यह आग मदर्स ग्लोबल स्कूल, प्रीत विहार दिल्ली की वातानुकूलित बस में लगी थी। इस घटना में बच्चों और बस के ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह से जल गई।