प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों की हुई जीत, सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद वन शिफ्ट वन डे पर लगी मुहर
प्रयागराज। पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर चार दिनों से आंदोलन कर रहे प्रतियोगी परीक्षार्थियों की जीत हुई है। मुख्यमंत्री योगी के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग छात्रों के आंदोलन के आगे झुक गया है। आयोग ने छात्रों की वनडे वन शिफ्ट की मांग मान लेने का ऐलान किया है।
हालांकि छात्रों का कहना है कि जब तक इस संबंध में स्पष्ट अधिसूचना नहीं जारी हो जाती तब तक वह आंदोलन स्थल पर डटे रहेंगे। साथ ही छात्रों ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए छात्रों को शीघ्र छोड़ जाए अन्यथा उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों की मांग का संज्ञान लिया और आयोग को एक दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के संबंध में छात्रों से संवाद और समन्वय कर आवश्यक निर्णय लेने को कहा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया है कि आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।