दान पत्र से पैसे चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-11-14 12:20 GMT
दान पत्र से पैसे चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
  • whatsapp icon


-लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कपूर नगर बेहटा का मामला

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कबूल नगर स्थित मंदिर के दान पत्र से पैसा चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चोरों के कब्जे से पुलिस ने ₹1500 की नकदी बरामद की है। दोनों ने अपने शौक पूरे करने के लिए मंदिर के दान पत्र से चोरी की थी।

एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने दान पत्र से चोरी करने वाले दो चोर चमन और साहब सिंह निवासी काबुल नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने मंदिर के दान पत्र से पैसे चोरी किए थे। बाकी पैसे उन्होंने खर्च कर लिए है।

Tags:    

Similar News