मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाला अंतरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार, 12 लाख रुपए का माल बरामद

Update: 2024-05-30 10:51 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाला 50000 इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का करीब 12 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

एडीसीपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा कई वारदातों का अंजाम दिया जा चुका है। इनका एक गिरोह है जो गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के साथ कई राज्यों में सक्रिय है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जुबेर पुत्र असलम निवासी थाना लोनी के रूप में हुई है। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि एनसीआर ही नहीं बल्कि बिहार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बंगाल आदि स्थानों से मोबाइल टावरों के रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी में अन्य उपकरण चोरी किए हैं।

पुलिस को मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट बैटरी अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अपराधियों के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है जो जगह-जगह पर तैनात हो गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा जिससे एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत में हो रही मोबाइल टावरों से चोरियों पर रोक लग सकेगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी जुबेर के खिलाफ राजस्थान में 6, दिल्ली में 7, अलीगढ़ में एक, मुरादनगर में एक और गाजियाबाद में तीन कुल मिलाकर 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि जल्दी ही इस गिरोह के अन्य सदस्य को भी पकड़ा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News