ग्रेटर नोएडा: फीस न भरने पर दो घंटे तक कमरे में बंद रहे बच्चे, रोते रहे...

Update: 2023-07-12 08:46 GMT

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फीस जमा नहीं होने पर बच्चों को दो घंटे तक कमरे में बंद रखा. नर्सरी से सातवीं तक के करीब बीस बच्चे शामिल थे। अभिभावकों ने डीआईओएस से मामले की शिकायत की है।ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बीजीएस विजयनाथन स्कूल पर अभिभावकों ने फीस न जमा होने पर छात्रों को कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा तक के करीब बीस बच्चों को दो से तीन घंटे तक बंद रखा गया इस दौरान बच्चे चिल्लाने लगे और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. मामले की शिकायत अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी की है। उन्होंने बुधवार को स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात भी कही है.अभिभावकों का आरोप है कि बीजीएस विजयनाथन स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने की शिकायत लेकर नर्सरी से लेकर उच्च कक्षा तक के विद्यार्थियों को एक कमरे में इकट्ठा किया था। इसके बाद बाहर से दरवाजा बंद कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया।

अभिभावकों का आरोप है कि करीब दो-तीन घंटे तक कमरे में बंद रहने के कारण बच्चे परेशान हो गये. कमरे में बंद छोटे बच्चे घबरा गये और चिल्लाने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर भी प्रबंधन का दिल नहीं पसीजा।अभिभावकों का कहना है कि कई घंटों के बाद उनके बच्चों को बाहर निकाला गया. अभिभावक श्यामेंद्र कुमार का कहना है कि बेटी ने स्कूल से आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी दी. स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा न करने पर आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।उन्होंने बताया कि स्कूल की कार्रवाई से उनकी बेटी डरी हुई है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है। शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.किसी भी बच्चे को फीस न देने पर कमरे में बंद नहीं किया गया है। अभिभावक झूठे व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News