गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठग को कोलकाता से पकड़ा

Update: 2024-10-17 12:52 GMT

मोहसिन खान

गाजियाबाद। पिलखुवा स्थित जिंदल स्टील का सरिया ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों से पैसा ठगने के एक आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने गाजियाबाद के व्यक्ति से 15 लाख रुपए ठगे थे। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल और 2.32 लाख रुपए बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

ADCP (क्राइम) सच्चिदानंद ने बताया 25 सितंबर को गाजियाबाद निवासी सुभाष त्यागी से 14 लाख 90 हजार फ्रॉड की घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने गूगल पर सरिया खरीदने के लिए सर्च किया। सबसे ऊपर जो वेबसाइट और मोबाइल नंबर मिला उस पर संपर्क किया। उन्होंने खुद को जिंदल स्टील कंपनी से बताया। भरोसा जमाने के लिए साइबर अपराधियों ने जिंदल स्टील का फर्जी बिल बनाकर सुभाष त्यागी को भेजा। इसके बाद साइबर ठगने ने भरोसे में लेकर व्यक्ति से अपने खाते में पैसे डलवा लिए। सरिया नहीं मिलने पर पीड़ित को शक हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाना साइबर क्राइम से की। टीम ने इस केस की जांच की। इस मामले में आरोपी रोहित साव की गाजियाबाद पुलिस ने कोलकाता से आरोपी की गिरफ्तारी की है। गुरुवार को उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग में कई लोग शामिल हैं, कोलकाता सहित बिहार के नालंदा में बैठकर इस तरह का अपराध कर रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News