पानी की किल्लत से लोग परेशान, नलकूपों के जरिए पानी की जा रही है आपूर्ति
मोहसिन खान
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 16, 15, एक, वैशाली सेक्टर पांच, अभय खंड, न्यायखंड खंड, सहित कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने से टंकी नहीं भर पाई। बोतल बंद पानी मंगाना पड़ रहा है। वसुंधरा सेक्टर 16 निवासी अमन कुमार ने बताया कि पानी मिलने के कारण दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं बाहर से बोतल बंद पानी मंगाने से अतिरिक्त खर्चा हो रहा है। इंद्रप्रस्थ ब्लॉक डी, वसुंधरा सेक्टर दो व पंचशील कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। पानी नहीं आने से बच्चों को स्कूल और बड़ों को दफ्तर जाने में देरी हुई।
जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि पाइप प्रेसर पाइप में दिक्कत आने से बुधवार को समस्या हुई थी। इसे ठीक कर जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी।