बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन

Update: 2024-07-18 11:51 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय गाजियाबाद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 22 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर गाजियाबाद में 10 बजे से किया जाएगा।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 5 से अधिक कम्पनियों द्वारा 125 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने हेतु प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा एवं बीटेक पास अभ्यार्थी भाग ले सकते है।

इन कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स ऑफिसर तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है। वेतनमान 10000 से 30000 रू० प्रतिमाह है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

1. पंजीकरण की प्रक्रियाः सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वंय को पंजीकृत करेंगें। पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा तत्पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेगें। अंतिम पृष्ठ को भरने के पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगें तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा। (पंजीकरण निशुल्क है)

2. रोजगार मेलें में आवेदन की प्रक्रिया रोजगार मेले हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर होम पेज पर "Private Jobs" पर क्लिक करेंगे। उसके पश्चात "रोजगार मेला नौकरियों" पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें। सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेलें में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा। योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन पर क्लिक करें।

Similar News