अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा- उपचुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी

Update: 2024-11-20 08:18 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को सुबह 7 बजे से उपचुनाव के मतदान हो रहे हैं। इस बीच अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। वो लोग खुद गड़बड़ी करा रहे हैं। मगर मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अखिलेश ने कहा कि मैनें अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है। इस उपचुनाव को समाजवादी पार्टी ही जीतेगी। गड़बड़ी करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा यह उपचुनाव वोट से नही खोट से जीतना चाहती है। भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि डटे रहें वोट डाल कर के आएं। जब तक आपके वोट नहीं पड़ जाते तब तक वोट डालने जाए। चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी ID चेक नही कर सकती है। मगर प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को वोट नही डालने दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News