यूपी उपचुनाव: 1 बजे तक हुई वोटिंग में गाजियाबाद सबसे पीछे, मुरादाबाद अव्वल

Update: 2024-11-20 09:07 GMT

लखनऊ। यूपी की उपचुनाव वाली नौ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। कुल मतदाता 34,35,974 हैं। जिसमें से 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार की वोटिंग में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है। तो चलिए एक नजर 1 बजे तक यूपी में हुई वोटिंग पर डालते हैं। सबसे अधिक वोट मुरादाबाद और सबसे कम गाजियाबाद में हुई हैं।

मुजफ्फरनगर- 36.77 फीसदी

मिर्जापुर- 31.68 फीसदी

अलीगढ़-28.80 प्रतिशत

प्रयागराज- 26.67 फीसदी

मुरादाबाद-41.01 प्रतिशत

मैनपुरी-32.29 फीसदी

अंबेडकर नगर-36.54 फीसदी

गाजियाबाद सीट- 20.92 फीसदी

कानपुर-28.50 फीसदी

गाजियाबाद सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 12.87 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान 119 केंद्रों पर चल रहा है। मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्पित हैं। समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है।

Tags:    

Similar News