साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल को आज भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच बनाया गया है। यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी पारस म्हाम्ब्रे कोच थे। मोर्नी मोर्कल ने पारस म्हाम्ब्रे से करीब 50 गुना ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
पारस म्हाम्ब्रे ने अपने करियर में कुल 5 इंटरनेशनल मैच खेले थे वहीं मोर्नी मोर्कल ने अपने करियर में 247 इंटरनेशनल मैच खेले। पारस ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 2 विकेट लिए थे और 58 रन भी बनाए थे। दूसरी ओर 3 वनडे में उनके नाम 3 विकेट हैं। साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 रन भी बनाए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में मोर्कल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 86 टेस्ट की 160 पारियों में 309 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं 117 वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 188 शिकार किए हैं। साथ ही 44 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 47 विकेट झटके हैं।