देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार को दी चुनौती, महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-10-16 12:56 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें सीएम फेस का नाम एलान करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हमारा सीएम यहां पर बैठा हुआ है। महा विकास अघाड़ी ने सीएम के नाम की घोषणा क्यों नहीं की है।

देवेंद्र फडणवीस ने दी शरद पवार को चुनौती

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महा विकास अघाड़ी एनसीपी चीफ शरद पवार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर के दिखाए। महा विकास अघाड़ी मुख्यमंत्री का के नाम की घोषणा नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें अपनी जीत पर विश्वास नहीं है। उन्हें नहीं लगता कि चुनाव के बाद उनका मुख्यमंत्री आ पाएगा। मैं पवार साहब को चुनौती देता हूं कि वे अपना चेहरा सीएम पद के लिए घोषित करें।

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव

बता दें, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में निधानसभा चुनाव को तारीखों का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी औऱ 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। पार्टियां अपना पूरा-पूरा दमखम लगाने में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News