दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है- PM मोदी

Update: 2023-06-30 07:09 GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग ले रहे हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की 3 इमारतों की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही ‘कॉफी टेबल’ पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजामात भी क‍िए गए हैं. इसके लिए पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की सवारी करके यूनिवर्सिटी की ओर रवाना हो गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी अन्य यात्रियों संग बातचीत भी करते दिखे हैं. सभी शिक्षकों, कर्मचार‍ियों और छात्रों के लिए विशेष कार्ड से एंट्री अन‍िवार्य की गई है. प्रधानमंत्री व‍िशेष रूप से टेक्निकल बिल्डिंग, कंप्यूटर सेंटर और अकादम‍िक ब्लॉक की आधारशि‍ला रखेंगे.सात मंजिला वाली ये इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्‍ज‍ित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे दिल्ली विश्‍वविद्यालय पहुंचेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में पहले दूसरे स्थान पर रहने वाले मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज, क‍िरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे.आज देशभर में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी, कॉलेज बनाए जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में IIT, IIM, NIT, AIIMS जैसी संस्थाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ये सभी संस्थान न्यू इंडिया के बिल्डिंग ब्लॉक्स बन रहे हैं.!PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कंप्यूटर सेंटर और ‘प्रौद्योगिकी संकाय’ की इमारत और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी. इससे पहले पीएम मोदी का मोदी मोदी,वंदे मातरम ,भारत माता की जय नारों के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘खुशी है कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह का जश्न मनाने के लिए इस उत्सव में उपस्थित हूं. निमंत्रण मिलते ही तय कर लिया था कि आपके यहां तो आना ही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूवमेंट रही है.

Similar News