'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद में आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया ने साइबर सेल के सामने दर्ज कराए बयान

Update: 2025-02-24 12:19 GMT

मुंबई। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी सोमवार को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' मामले में बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए। अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर द्वारा जारी समन के जवाब में दोनों यूट्यूबर नवी मुंबई के महापे स्थित मुख्यालय पहुंचे।

बता दें, कि यह मामला शो में परिवार और माता-पिता पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों से जुड़ा है, जिस पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने जांच शुरू की है। दोनों यूट्यूबर के बयानों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस यूट्यूब शो में कथित अभद्र और अश्लील टिप्पणियों को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की गहन जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News