उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही शुरू, बीजेपी का आप पर बड़ा आरोप, जानें क्या ?
नई दिल्ली। विधानसभा सत्र का दूसरा दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपनी सरकार से अवगत कराएंगे। इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि उपराज्यपाल बीजेपी की सरकार के विकास कार्यों का रोड मैप पेश कर सकते हैं। वहीं यमुना सफाई को लेकर भी सदन में सरकार का पक्ष रखेंगे। बता दें विधानसभा सत्र का दूसरा दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की उम्मीद है। सदन पटल पर सीएजी की रिपोर्ट पेश होनी है। लंबित सभी 14 सीएजी की रिपोर्ट पेश किया जाएगा। वहीं इससे भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से आप दिल्ली के बजट का दुरुपयोग किया है। आज सीएजी रिपोर्ट के जरिए दिल्ली की जनता को पता चलेगा कि 10-12 साल तक सत्ता में रहने वाले व्यक्ति ने उनके लिए क्या किया है।
सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ है बल्कि इसमें वृद्धि हुई
हालांकि विपक्ष भी तैयार है। विपक्ष का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बजट में वृद्धि की है। जो बीजेपी शासित किसी राज्य में नहीं हुआ है। पिछले दिनों ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पष्ट तौर पर कहीं थी कि सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ है बल्कि इसमें वृद्धि हुई है। इससे स्पष्ट है कि विपक्ष वित्तिय लेखा-जोखा को एक तरह से दरकिनार करने की कोशिश करेगी। विपक्ष उपराज्यपाल के प्रशासन को भी घेरने की कोशिश करेगी।