'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू परिवार को झटका, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन

Update: 2025-02-25 06:26 GMT

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके बेटा-बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है। 

78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल

बता दें राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, मीसा भारत, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया है। दरअसल सीबीआई ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए घोटाला किया था। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई थी। दरअसल, जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, हाजीपुर और जयपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं थीं।

Tags:    

Similar News