शेयर बाजार में भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ हुआ बंद

Update: 2025-02-24 11:55 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को भी बाजार का हाल कुछ ऐसा ही रहा, दरअसल, लगातार पांचवें सत्र में भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उपभोक्ता मांग में नरमी और टैरिफ खतरों की चिंताओं के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने के लिए मिली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 856.65 (1.13%) की गिरावट के साथ 74,454.41 पर था, जबकि निफ्टी 242.56 (-1.06%) अंक फिसलकर 22,553.35 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 86.72 रुपये (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News