भारतीय गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने! बांग्लादेश ने भारत को 95 रनों का दिया लक्ष्य

Update: 2024-10-01 07:16 GMT

कानपुर। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की थी। तब भारतीय टीम को 52 रन की बढ़त मिली थी। अब भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला है।

पांचवें दिन का शुरुआत आर अश्विन ने पहली पारी में शतक जमाने वाले मोमिनुल हक के विकेट के साथ की। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने आकर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां से बांग्लादेश के बल्लेबाज एक एक कर के आते गए और जाते गए। लंच से ठीक एक गेंद पहले बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप को एक विकेट मिला।

Tags:    

Similar News