आकाश दीप और अश्विन ने बांग्लादेश के झटके तीन विकेट, फिर शुरू हुई बारिश, मैच बंद

Update: 2024-09-27 10:56 GMT

कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश का आज दूसरे टेस्ट खेला जा रहा था मगर बारिस के चलते मैच को बंद कर दिया गया। शुक्रवार को शुरू हुए इस मुकाबले को एक घंटे देरी से शुरू किया गया। यह मैच सिर्फ 3 घंटे तक ही हो सका। इसके बाद तेज बारिश ने इस मुकाबले को किरकिरा कर दिया। स्टंप्स के वक्त बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 107 रन था।

वहीं टेस्ट के दूसरे दिन भी भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, तीसरे दिन से मौसम साफ रहने का अनुमान है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं था। आकाश दीप ने कप्तान रोहित शर्मा के तीन तेज गेंदबाज को खिलाने के फैसले को सही साबित किया और दो विकेट झटके और अश्विन को एक विकेट मिला।

बता दें यह 60 साल में पहला मौका था जब कानपुर में किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग नहीं चुनी। अगर भारत में खेले गए ओवरऑल टेस्ट मैचों की बात करें तो यह 9 साल में पहला मौका था जब भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। इससे पहले 2015 में विराट कोहली ने बेंगलुरू टेस्ट में ऐसा फैसला लिया था।

Tags:    

Similar News