सरकार की फटकार के बाद Netflix ने सुधारी गलती, अब शो में आतंकवादियों के असली नाम होंगे
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-09-03 12:41 GMT
नई दिल्ली। 1999 में हवाई जहाज हाइजैक पर बनीं नेटफ्लिक्स सीरीज 'IC814 द कंधार हाईजैक' में आतंकवादियों के नाम से बवाल खड़ा हुआ है। इसमें आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम से रखा गया है। जिस पर भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को समन भेजा। इसके बाद अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ताजा बयान जारी किया गया।
अपने ऑफिशियल बयान में मोनिका ने कहा कि अब शो के डिस्क्लेमर में IC 814 के रियल हाईजैकर्स के असली नाम, उनके उन कोड-नेम के साथ अपडेट कर दिए गए हैं जो उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल किए हैं। भारत में स्टोरीटेलिंग की समृद्ध संस्कृति रही है और हम इन कहानियों को, ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन के साथ दिखाने के लिए कमिटेड हैं।