आखिर क्यों गोली वाले डाक्टर के नाम से मशहूर है ये सर्जन ,५०० से ज्यादा लोगो की बचा चुके है जान

Update: 2023-06-30 05:07 GMT

भोजपुर-- बिहार के आरा में ‘गोली वाले डॉक्टर’ के नाम से मशहूर हैं सर्जन विकास सिंह. चर्चा इनकी आरा में ही नहीं बल्कि चार जिला से मिलकर बने पूरे शाहबाद में है. आरा के अलावा बक्सर, रोहतास, कैमूर में भी है. माना जा रहा है कि अब तक उन्होंने तकरीबन 500 से ज्यादा गोली लगे मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है.!सर्जन विकास सिंह का अस्पताल शांति मेमोरियल के नाम से जाना जाता है. जो कि आरा के बाबू बाजार में मौजूद है. यहां खुद डॉक्टर विकास सिंह और उनकी पत्नी डॉक्टर गुंजन बैठती हैं. जितने काबिल सर्जन विकास सिंह है, उतनी ही काबिल उनकी पत्नी गायनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर गुंजन सिंह है. डॉक्टर विकास सिंह गोली स्पेशलिस्ट तो हैं ही साथ ही इनका अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन करने के मामले में बिहार में लगातार टॉप में पांच बार स्थान पा चुका है. इतना ही नहीं उन्होंने अब तक 10 हजार से भी ज्यादा रूटीन सर्जरी की है.सर्जन विकास सिंह ने बताया की आज से लगभग 8 साल पहले तत्कालीन आरा की सांसद मीणा सिंह के द्वारा आग्रह किया गया था कि एक गोली से जख्मी मरीज का ऑपरेशन करें. उस समय हम बहुत घबरा गए थे. क्योंकि मरीज के साथ हजारों की भीड़ अस्पताल के बाहर खड़ी थी. डर लग रहा था कि अगर अनहोनी हो जायेगी तो इतनी भीड़ मेरा क्या हाल करेगी? लेकिन सांसद मीणा सिंह ने कहा कि कोई कुछ नहीं करेगा. ऑपरेशन करिए. जिसके बाद हम मरीज की शरीर से गोली निकाले और उसकी जान बच गई. तब से गोली लगी हुई केस लेने लगे! कहते है डॉक्टर भगवान का रूप होता है, इसको प्रमाणित करते है आरा के सर्जन डॉक्टर विकास सिंह. गोली लगे केस में अगर इंसान की सांस चल रही होती है तो उसके परिजन या पुलिस आंख बंद कर के डॉक्टर विकास सिंह के यहां ले कर आते हैं. एक बार एक व्यक्ति को 6 गोली लग गई थी. जिसके बाद उसको लगभग मरे हुए हाल में विकास सिंह के पास लाया गया.मरीज की स्थिति बेहद खराब होने के बावजूद परिजनों के आग्रह पर ऑपरेशन किया गया और उसके शरीर से 6 गोली निकाल डॉक्टर विकास सिंह ने उसकी जान बचा ली.!सर्जन विकास सिंह की काबिलियत को देख कई बार बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,अश्विनी चौबे राज्य स्तर पर सम्मानित कर चुके हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के हाथों भी सम्मानित हुए हैं.



Similar News