फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया- चलिए काम पर लग जाए...
नई दिल्ली। एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है। इस दौरान वे उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे। यहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'एआई एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता करेंगे। पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किए जाने से पहले आयोजित स्वागत रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपने आगमन की तस्वीरों के साथ कहा, 'थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं। यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो एआई, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।' प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा, 'पेरिस में एक यादगार स्वागत! इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, 'पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी! आपसे मिलकर खुशी हुई, प्रिय जेडी वेंस! एआई एक्शन समिट में हमारे सभी साझेदारों का स्वागत है। चलिए काम पर लग जाएं!'