गुलरिया में दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक पुलिसकर्मी की वर्दी फटी

By :  Aryan
Update: 2025-04-12 04:41 GMT

गोरखपुर। डाक लेकर जा रहे दो पुलिसकर्मियों पर गुलरिया थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी की चोट आई। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई। पुलिस ने मामले में तीन युवकों को पड़कर पूछताछ शुरू की है।


 गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेडिकल चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मी डाक लेकर गुलरिहा थाने गए थे। डाक जमा करने के बाद दोनों सिपाही बाइक से थाने के पीछे स्थित बंजरहा आवास की ओर लौट रहे थे। तभी एक युवक अचानक बाइक के सामने आ गया। विरोध करने पर युवक के एक साथी ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया।

पुलिसकर्मियों ने जब आरोपितों को पकड़कर थाने लाने की कोशिश की, तो थाने से महज 20 मीटर पहले उनके घरवाले और अन्य लोग पहुंच गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया। 


भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने सिपाही पर हमला कर दिया, जिससे उसका होठ कट गया। भीड़ में ही किसी ने दूसरे सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया,अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है।

Tags:    

Similar News